E-News Bihar

Latest Online Breaking News

मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना की पहली किस्त 75 लाख महिलाओं को मिली

ऑनलाइन जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पटना। बिहार में विधानसभा आम निर्वाचन से पहले सरकार ने महिलाओं को एकबार पुनः बड़ा उपहार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना‘ की औपचारिक शुरुआत की।
इस रोज़गार योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे दस-दस हज़ार रुपये की राशि हस्तांतरित की गयी है। कुल 7500 करोड़ रुपये महिलाओं के खातों में भेजे गये। शुक्रवार, 26 सितम्बर 2025 को योजना की पहली किस्त (दस हजार रुपये) महिलाओं के खाते में भेजी गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दी गयी दस हज़ार रुपये से शुरू किये गये रोज़गार के अच्छा होने पर अतिरिक्त दो लाख रुपये तक की मदद की जायेगी। अभी पहले चरण में आवेदन करनेवाली 75 लाख महिलाओं को योजनाओं की राशि भेजी गयी है। आगे आवेदन करनेवाली महिलाओं को 3 अक्टूबर को खाते में दस हज़ार रुपये भेजे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। 24 नवंबर 2005 से जब से एनडीए की सरकार बनी, हम काम में लगे हैं। अब बिहार में कानून का राज है। हम ने शुरू से महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया।
अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को सम्बोधित कर कहा कि आप के दो भाई नरेंद्र और नीतीश आप की सेवा में काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस पावन पर्व में आप सब का आशीर्वाद हम सब के लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आज आप का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है। इस योजना से अब तक 75 लाख बहनें जुड़ चुकी हैं। अभी एक साथ इन बहनों के खाते में दस-दस हजार रुपये भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई नारीशक्ति रोज़गार करती हैं तो उन के सपनों को नये पंख लग जाते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!