प्रधानमंत्री मोदी की माता पर अभद्र टिप्पणी, बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए की कड़ी निंदा

पटना, 28 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन मोदी को लेकर मंचसे की गई अभद्र टिप्पणी पर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आयोग की अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि किसी भी महिला के सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह कृत्य न केवल असंवेदनशील है बल्कि महिलाओं के प्रति समाज में गलत संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि महिला चाहे किसी भी पद या परिवार से जुड़ी हों, उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है।
महिला आयोग ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए इंडी गठबंधन के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही आयोग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने यह भी कहा कि राजनीतिक मंचों को महिला विरोधी टिप्पणियों से दूर रखना नेताओं की जिम्मेदारी है, क्योंकि ऐसे कृत्य से समाज में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा की भावना आहत होती है।