बिहार राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष अप्सरा ने किया ध्वजारोहण

अध्यक्ष व सदस्यगण की उपस्थिति में देशभक्ति से सराबोर रहा परिसर
पटना, 15 अगस्त
बिहार राज्य महिला आयोग में आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 11 बजे आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा ने मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में आयोग की सभी सदस्य, अधिकारी और कर्मचारी के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके उपरांत अध्यक्ष ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए महिला सशक्तीकरण की दिशा में आयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है, जिससे हमें यह याद रहे कि स्वतंत्रता की रक्षा और महिलाओं के अधिकारों के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा।”
इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती शीला टुड्डू, श्रीमती रजिया कामिल अंसारी, श्रीमती पिंकी कुमारी, श्रीमती सजल झा, श्रीमती श्यामा सिंह एवं श्रीमती रश्मि रेखा सिन्हा ने भी स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मौजूद आयोग की उपसचिव श्रीमती मंजूषा, कार्यालय प्रभारी विनिता कुमारी के साथ-साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर डॉ शमीम, इंजीनियर अनिल कुमार मिश्र, अधिवक्ता विनय तिवारी,कुमारी पल्लवी,दीपशिखा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।