E-News Bihar

Latest Online Breaking News

देशव्यापी बैंक हड़ताल का व्यापक असर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मलिघाट शाखा बंद रही, ग्राहकों ने भी जताया समर्थन

मुज़फ्फरपुर, 09 जुलाई 2025
केंद्र सरकार की श्रमिक और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन (AIBEA), AIBOA, BEFI सहित अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर यह हड़ताल आयोजित की गई।


इस हड़ताल के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मलिघाट शाखा, मुज़फ्फरपुर पूर्णतः बंद रही। शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल में एकजुट होकर भाग लिया। इस दौरान बैंक से जुड़े ग्राहकों ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार की नीतियों के विरोध में अपनी एकजुटता प्रकट की।AIBEA के पदाधिकारी अविनाश कुमार गिरि ने कहा कि यह हड़ताल सरकार की निजीकरण नीति, नई पेंशन योजना, आउटसोर्सिंग,संविदा प्रथा और श्रमिक अधिकारों में कटौती के विरोध में है। हमारी माँग है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और बीमा कंपनियों का निजीकरण रोका जाए, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए और कॉर्पोरेट लोन डिफॉल्टरों से सख्त वसूली की जाए। यदि हमारी जायज़ माँगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन और अधिक उग्र रूप ले सकता है।”
AIBEA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि आज की हड़ताल देशभर के बैंक कर्मचारियों की आवाज़ है, जो वित्तीय संप्रभुता और जनहित की रक्षा के लिए उठ रही है। हम देश के हर नागरिक से अपील करते हैं कि वे इस संघर्ष को समझें और अपने अधिकारों की लड़ाई में हमारे साथ खड़े हों।”
AIBEA के सचिव विवेक चंद्र ने कर्मचारियों व ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल कर्मचारियों का आंदोलन नहीं, बल्कि आम जनता की सेवा को बचाने का प्रयास है। हमारी माँगें न केवल कर्मचारियों बल्कि हर नागरिक के हित में हैं। यह आवश्यक है कि सरकार जनहित की प्राथमिकताओं को समझे और हमारे साथ संवाद स्थापित करे।”
हड़ताल की प्रमुख माँगें:
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व बीमा कंपनियों को मजबूत किया जाए
* बैंकों व LIC का निजीकरण रोका जाए!
* नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी योजना बहाल की जाए!
* आउटसोर्सिंग व संविदा प्रणाली पर रोक लगेआम ग्राहकों के बैंक सेवा शुल्क में कटौती हो
* जीवन व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर GST समाप्त हो!
* श्रमिक अधिकारों और यूनियन स्वतंत्रता पर कोई आघात न हो

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!