इजरायल ईरान के बीच जंग शुरू,इजरायली हमले में ईरान का बड़ा नुकसान

इजरायल। और ईरान में बीच कई दिनों से चल रही जुबानी जंग हकीकत में बदल गई।इजरायल ने ईरान के प्रमाणु सेंटर के साथ ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया।हमले में ईरान के रक्षा मंत्री,आर्मी चीफ और प्रमाणु वैज्ञानिक की मौत हो गई।इधर ईरान के द्वारा भी इजरायल पर जवाबी हमला किया गया है।सबसे बड़ी बात है कि इजरायल ने हमले में ईरान के डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है ईरान द्वारा 800 ड्रोन के साथ इजरायल पर हमला शुरू कर दिया है।ईरान ने कहा है कि इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया जाएगा।दोनों देश के बीचयुद्ध पर अमरीका ने कहा है कि ईरान अमरीका के किसीबभी बेस पर हमला नहीं करेगा।