जन्मदिन पर मुख्यमंत्री की लम्बी आयू की कामना

दरभंगा 1/03/2025 दरभंगा महानगर जनता दल यूनाइटेड के साथियों द्वारा दरभंगा नगर जिला जनता दल यूनाईटेड के अध्यक्ष श्री माधव झा की अध्यक्षता में सुशीला विवाह भवन स्थित पार्टी कार्यालय में *बिहार के नव निर्माण करता ,न्याय के साथ विकास के पुरोधा , सामाजिक समरसता के प्रणेता ,युवाओ के मार्गदर्श्क बिकास पुरुष, युग पुरुष आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी* और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के जन्मदिवस पर उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए आज उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना कि और केक काटकर जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेनीपुर के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी जी और पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी जी उपस्थित रहे
बेनीपुर के माननीय विधायक श्री विनय कुमार चौधरी जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार के युग पुरुष है उन्होंने जो बिहार के लिय किया है वो बिहार के लिए मिल का पत्थर है इसलिए उपर वाले उनको लंबी उम्र प्रदान करे और स्वस्थ रखे
पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी जी ने कहा कि पूरा बिहार उनका पूरा परिवार है इसलिए पूरा बिहार उनके जन्मदिन पर उनके लम्बी उम्र और स्वस्थ के लिए दुआ मागीं।
माधव झा ने कहा कि विकास जिनका नारा है, वो नीतीश कुमार हमारे हैं।
सुशासन एवं न्याय के साथ विकास के जरिये नये बिहार के शिल्पकार यशस्वी व जनप्रिय मुख्यमंत्री, विकास पुरुष, हम सब के मार्गदर्शक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और बहुत बहुत शुभकामना ।
बधाई देने वालों में जदयू के प्रदेश सचिव श्री ईश्वर मण्डल जी, शमशाद अली कमर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष नवाब अख्तर, महिला नगर अध्यक्ष अंजुला शर्मा, श्री दीपक सिन्हा, शशि चंद्र पटेल,श्याम मण्डल,राजेन्द्र राम,मनोज साह, श्याम किशोर राम, अजय सत्संगी, ठाकुर ईश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद झा, मोहम्मद इकबाल,मधु रंजन प्रसाद, तरुण मण्डल, प्रदीप महतो, पप्पू महाशेठ, विश्वंभर पासवान, अरविंद सत्संगी,आसिफ कमाल, अली हसन अंसारी, राजीव झा, रौशन झा, मो जमीदुल,अमर साह, पवन श्रीवास्तव, अशरफ,दीपक ज्योति, घनश्याम श्रीवास्तव,अंकुर, अनिल इत्यादि हैं