E-News Bihar

Latest Online Breaking News

महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर बन सकतीं आत्मनिर्भर

समस्तीपुर 19/02/2025 यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर में 28 महिलाओं को अगरबत्ती बनाने के गुर सिखाए गये। समस्तीपुर जिले में एकमात्र यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) समस्तीपुर में 18 से 45 वर्ष के महिलाओं व पुरुषों को रोजगार उन्मुखीकरण के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण सालों भर दिया जाता है। पिछले 10 फरवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक यूनियन बैंक (आरसेटी) ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, समस्तीपुर में जीविका समूह के 28 महिलाओं के बैच में अगरबत्ती निर्माण के 10 दिक्सीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समापन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय श्रवण कुमार झा ने कहा कि स्वरोजगार करने हेतु अगरबत्ती निर्माण के साथ-साथ वित्तीय लेनदेन, बाजार प्रबंधन, समय प्रबंधन, रिस्क लेने की क्षमता, बैंकिंग एवं सफल उद्यमी में होने वाले गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

इस मौके पर वित्तीय एफ.एल.सी. एम.के.ठाकुर, संकाय बिट्टू भारती, कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा ,रूपमती कुमारी एवं सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!