उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: निदेशक
समस्तीपुर: यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण-पत्र वितरण समारोह निदेशक पी.के. सिंह की अध्यक्षता में की गई। निदेशक पी.के. सिंह ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर होगी। इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी अपना स्वरोजगार स्थापित करें और अपनी आय को बढ़ाएं। इस अवसर पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा ने उद्यमिता का विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षण में उजियारपुर,वारिसनगर, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, कल्यानपुर एवं पूसा सहित अन्य जगहों की 30 महिलाएं भाग ली थी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर डोमन स्किल ट्रेनर गायत्री देवी, फैकेल्टी बिट्टू भारती ,कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा, रूपमती कुमारी समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।