राजगीर महोत्सव में युवाओं को लुभा रहा डीआरसीसी का स्टॉल
बिहारशरीफ: राजगीर के हॉकी मैदान में आयोजित राजगीर महोत्सव 2024 में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए दर्जनों स्टॉलों ने मेले का आकर्षण बढ़ा दिया है। इन स्टॉलों के माध्यम से आगंतुकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विशेष रूप से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी), नालंदा का स्टॉल युवाओं के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
डीआरसीसी के स्टॉल पर मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अंतर्गत “आर्थिक हल, युवाओं का बल” के तहत संचालित तीन प्रमुख योजनाओं — बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, और कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है।
डीआरसीसी नालंदा के एसडब्लूओ मो. अब्दुल्लाह जमील और सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्टॉल पर आने वाले युवाओं और युवतियों को इन योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक लोगों को आवश्यक कागजात के साथ जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बिहारशरीफ आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके अलावा, योजनाओं से संबंधित जानकारी को पम्पलेट के माध्यम से भी वितरित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। राजगीर महोत्सव 2024 में डीआरसीसी का यह प्रयास युवाओं को सशक्त बनाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सहायक साबित हो रहा है।