आरसेटी में वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण का किया गया समापन
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/10/IMG-20241030-WA0072-1024x881.jpg)
( समस्तीपुर ) यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को 30 दिवसीय वस्त्र चित्रकला उद्यमी प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी ,
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री राजेश कुमार , अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सोनू कुमार व संस्थान के निदेशक श्री पी. के. सिंह संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी ने बताया की आज के इस बदलते समय में आपनी कला एवं संस्कृति के साथ साथ अपने भविष्य को एक नई पहचान देने का बहुत ही अच्छा विकल्प है साथ ही उन्होनो बतया की इसको प्रोत्साहन करने के लिए राज्य सरकार के अलग अलग स्कीम का भी फायदा ले कर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते है।
साथ ही क्षेत्र प्रमुख ने बताया की यह रोजगार का एक अच्छा साधन बन सकता है और अपने समाज की उन छवियो को अपने हुनर से निखार कर एक बेहतर अपनी पहचान बनाकर समाज और अपना नाम रौशन कर सकेंगे। एवं अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया की आज के समय में कला के क्षेत्र में बहुत ही अपार सम्भावनाये है अगर युवा अपने हुनर को पुरे लगन से करे तो बहुत ही एक अच्छा करियर विकल्प होगा।
साथ ही संस्थान के निदेशक श्री पी. के. सिंह ने बतया की यह न केवल रोजगार के लिये एक अवसर है अपितु अपने मिट्टी और मिथिला पहचान को दुनिया में पहचान के साथ साथ रोजगार के भी सुनहरा अवसर है , इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ संकाय श्रवण कुमार झा, संकाय बिट्टू भारती ,कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा , रूपमती कुमरी ,डोमेन स्किल ट्रेनर काजल सिंह व् प्रशिक्षण प्राप्त किये प्रशिक्षनार्थी उपस्थित रहे। ।