सरायरंजन में मंत्री ने किया अस्पताल का उदघाटन
सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के सरायरंजन बाजार में रविवार की शाम जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक अस्पताल का फीता काट कर उदघाटन किया।
उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बाजार में अस्पताल के होने से मरीजों को दूर नहीं जाना पड़ेगा।इसके लिए अस्पताल संचालक को अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था करनी होगी और मरीजों को उचित सुविधा देनी होगी। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी,उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, डॉ .अभिषेक झा,डॉ. अभिजीत कुमार, डॉ .राकेश कुमार सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ संतोष गिरि,डॉ. सूरज कुमार, वीरेंद्र कुमार ईश्वर,हरेराम सहनी, मुकेश कुमार,इजहार असरफ, जितेन्द्र कुमार सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।