आरसेटी समस्तीपुर में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कल्यानपुर, समस्तीपुर के परिसर में किया गया । इस मोके पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के सतर्कता अधिकारी, मुख्य प्रबंधक श्री शशिकांत तिवारी के उपस्थिति में अभ्यर्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ दिलाया गया । उन्होंने ने कहा की सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है, भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये सभी लोगों को मिलकर काम करने की जरुरत है ।
केन्द्र निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने लोगो को बैंक के एटीएम आदि के उपयोग करने में बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में भी जानकारी दी एवं वृक्षारोपण किया । इस मोके पर फैकल्टी बिट्टू भारती , कार्यलय सहायक शुभम सिन्हा आदि मौजूद थे।