सहायक बैंक कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित
समस्तीपुर, प्रतिनिधि : यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, समस्तीपुर में कार्यालय सहायक कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राज्य के 13 जिलों से आए 30 कर्मियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में मुख्य संकाय के रूप में गुड़गांव से आए मो. नसीम अनवर ने बैंक कर्मियों के कार्य की अहमियत,आवश्यक रिसोर्सेस संरक्षित करने में कर्मियों की भूमिका, टीम निर्माण,गतिविधियों एवं ग्राहकों को बैंकिंग में उत्कृष्ट सेवा देना इत्यादि विषयों पर कर्मियों से चर्चा की एवं उन्हें जागरूक किया। साथ ही क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी द्वारा सतर्कता जागरूकता से संबंधित जानकारी दी। इसके अलावा कार्यालय सहायक कर्मियों को शाखा के परिवेश को सही तरह रखने ,सुरक्षा सामग्री को सुरक्षित रखने एवं और असामाजिक तत्वों से दूरी बनाए रखने से संबंधित विचार साझा किया। इस कार्यशाला में संकाय के रूप में गुड़गांव से आए मो. नसीम अनवर, मुख्य प्रबंधक गोपाल माझी, मुख्य प्रबंधक शशिकांत, मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार एवं मुख्य प्रबंधक विकास कुमार उपस्थित रहे।