शिक्षा चौपाल में बच्चों ने प्रस्तुत किए प्रोजेक्ट एवं मॉडल
सरायरंजन : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर गोपालपुर में शनिवार को शिक्षा चौपाल ( पीटीएम) का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम ने की । इस सभा को शिक्षक अनुराग राजपूत,आशीष कुमार, चन्नू सादा, सोनाली चौधरी,हिमांशी साहू के साथ-साथ कई अभिभावकों संबोधन किया गया । इस शिक्षा चौपाल में छात्रों द्वारा विज्ञान एवं गणित पर आधारित प्रोजेक्ट ,मॉडल और नाटक प्रस्तुत किए गए,जो अंध विश्वास को दूर करने वाले वैज्ञानिक तथ्यों के व्यावहारिक प्रयोग पर आधारित था । बच्चों में रचनात्मक और सृजनात्मक शिक्षा को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम पर विशेष बल दिया गया। इस कार्यक्रम में शिवराज कुमार ,ऋषभ कुमार ,अभिनव आर्यन , श्रेया भारती ,पूजा भारती ,चांदनी कुमारी ,चाहत कुमारी आदि छात्र –छात्राओं ने भाग लिया।