विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं के बारे में दी गई जानकारी
समस्तीपुर,प्रतिनिधि : यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कार्यालय समस्तीपुर में पेंशनधारियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार द्वारा उपस्थित पेंशनधारियों का स्वागत किया गया। वहीं पेंशनधारियों की महत्ता को समझते हुए उन्होंने पेंशनधारियों की बैंक में उनके योगदान को सराहना की। वहीं प्रचलित विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं जैसे, यूनियन समृद्धि,वरिष्ठ नागरिक योजना, यूनियन सम्मान,पेंशन योजना एवं डिजिटल उत्पाद इत्यादि योजना के बारे में अवगत कराया। उन्हें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में पेंशनधारियों के लिए हेल्थ शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका लाभ सभी पेंशनधारियों ने लिया। पेंशनधारियों ने इस आयोजन की सराहना की एवं आगे भी इस तरह के आयोजन का आग्रह किया। चूंकि अभी स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, इसलिए सभी उपस्थित पेंशनधारियों एवं अन्य से अपने आसपास एवं कार्यालय में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। वहीं स्वच्छता संबंधी शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम के अंत में उप क्षेत्र प्रमुख सुबोध मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक गोपाल माझी वरिष्ठ प्रबंधक सीताराम प्रसाद एवं वरिष्ठ प्रबंधक अतुल कुमार आदि उपस्थित थे।