शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर किशनपुर के तीन शिक्षक जिलाधिकारी से हुए सम्मानित
सुपौल से धर्मेंद्र धीरज
सुपौल: जिले के किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान किशनपुर प्रखंड के तीन शिक्षक को सम्मानित किया गया। जहां जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मध्य विद्यालय चौहट्टा के प्रधानाध्यापक डॉ सूर्यनारायण मंडल, उच्च माध्यमिक विद्यालय अभुआर के शिक्षक मयंक कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय कुलबुद्ध टोला कटहरा की शिक्षिका ऋचा कुमारी को शॉल, मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षकों के कार्य को सराहनीय व अनुकरणीय बताया। कहा कि समर्पित भाव से समाज के छात्र/छात्राओं के बेहतर भविष्य के निर्माण को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते रहें। शिक्षकों को सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने को लेकर सम्मानित किया जाना गौरव व सम्मान की बात है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी से सम्मानित होने पर शिक्षक व शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों के बधाई दिया है। वहीं सम्मानित शिक्षकों ने बताया कि यह डीपीओ एमडीएम सह बीईओ महताब रहमानी के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। जहां शिक्षकों ने बताया कि मिले सम्मान ने हमारी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। सम्मान समारोह के दौरान डीडीसी, डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ सर्व शिक्षा, डीपीओ एमडीएम शामिल थे।