E-News Bihar

Latest Online Breaking News

अनंत कुमार राय ने राज्य स्तर पर बनाई आदर्श शिक्षक के रूप में पहचान

 

सरायरंजन (समस्तीपुर) : अपने अनुपम नवाचार, उत्कृष्ट सम्प्रेषण कला एवं शिक्षकोचित गुणों से लबरेज लोकप्रिय प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय जिले ही नहीं अपितु राज्य में आदर्श शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा के प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत श्री राय के इस विद्यालय में पदस्थापन के पश्चात 26 छात्र-छात्राओं ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।यह उनके समुदाय के प्रति लगाव का ही द्योतक है कि प्रतिवर्ष माध्यमिक परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को डॉ .मदन प्रसाद मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत गांव के व्यवसायी शिवेश दस हजार रूपए से अधिक राशि अपने निजी कोष से प्रदान करते हैं। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव एवं जिला अध्यक्ष के पद पर रहकर अपने प्रयास से पूरे राज्य के शिक्षकों को सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन का लाभ राज्य सरकार से दिलवाया। अपने मंच संचालन शैली के लिए चर्चित अनन्त ने मुख्यमंत्री मंत्री के कार्यक्रम की कई बार उद्घोषणा की है। इनके संचालन शैली से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,तत्कालीन शिक्षा मंत्री पी के शाही,विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत,वित्त विभाग के सचिव दीपक आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त सहित जिले के दस से अधिक जिला पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। इनके नवाचार एवं बेहतर विद्यालय प्रबंधन के कारण राज्य के 534 विद्यालय की सूची में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाटबसेपुरा का चयन पी एम श्री योजना के लिए किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!