40 छात्र –छात्राओं का जत्था शैक्षिक परिभ्रमण के लिए पटना रवाना
सरायरंजन ( समस्तीपुर ) : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मेयारी के छात्र-छात्राओं का जत्था पटना के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण दल को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. राम कुबेर सिंह एवं उत्तमलाल राय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जत्था में 10 वीं एवं 12वीं के छात्र व शिक्षकों का समूह पटना के ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेगा। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ललित कुमार ने बताया कि पटना के तारामंडल, विज्ञान भवन, गांधी मैदान,म्यूजियम, संजय गांधी जैविक उद्यान समेत अन्य ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं का मानसिक व बौद्धिक विकास होगा।
उन्होंने बताया कि परिभ्रमण शिक्षण का ही एक अंग है। शैक्षिक परिभ्रमण पर जाने से पूर्व छात्र-छात्राओं को भ्रमण की महत्ता के बारे में शिक्षकों ने भीे विस्तार से प्रकाश डाला। 40 छात्र छात्राओं के जत्था के साथ गाइड के रूप में वरीय शिक्षक आसित कुमार राय, रवींद्र कुमार, उदय शर्मा, अमन कुमार, अन्नु कुमारी,साधना कुमारी आदि शिक्षक– शिक्षिकाएं साथ में थे।