E-News Bihar

Latest Online Breaking News

भारत बंद का सुपौल में भी दिखा व्यापक असर

आरक्षण में आरक्षण के विरुद्ध एससी/एसटी के लोगों ने भारत बंद के समर्थन में किशनपुर गोल चौक को जाम कर जताया विरोध।

सुपौल से धर्मेन्द्र धीरज
जिले के किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में गोल चौक को अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लोगों ने आरक्षण में आरक्षण के विरुद्ध पांच घंटा से अधिक समय तक जाम कर विरोध जताया। वुधवार को किशनपुर बाजार स्थित गोल चौक को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के महिला, पुरुषों ने आरक्षण में आरक्षण के विरुद्ध जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां गोल चौक के जाम होने से चारो दिशा में वाहनों का जाम लग गया। जिससे राहगीरों को खासे परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिलाते रहे। इस दौरान इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया। एम्बुलेंस के साथ साथ बीमार को ले जा रहे वाहनों को निकलने का रास्ता दिया गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी कामरूप नारायण, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कमलेश कुमार राय के साथ शांति बहाल करने में जुटे रहे। विरोध प्रदर्शन के दौरान दवा दुकान के अलावे अन्य दुकाने बंद रहा। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में षड्यंत्रकारी फैसले के खिलाफ हम लोगों के द्वारा आज बंद का फैसला लिया गया है। जाम का नेतृत्व कर रहे प्रवीण कुमार राम, उमेश पासवान, शम्भू पासवान, जयकृष्ण पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा एवं क्रिमिलियर वाला असंवैधानिक फैसला सुप्रीम कोर्ट वापस ले।

एससी/एसटी एवं पिछड़े वर्ग के आरक्षण को भारत सरकार द्वारा 9वीं सूची में शामिल किया जाए। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बहाली में कोलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाए। सरकारी संस्थानों का निजीकरण पर रोक लगे एवं निजीकरण किये गए संस्थानों का सरकारीकरण किया जाए। सहित अन्य मांग को लेकर आज हम लोगों के द्वारा बंद का आहवान किया गया है। जाम के समस्या को देखते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतू सिंह एवं प्रशांत कुमार राय ने दिन के एक बजे के करीब जाम स्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों से बात कर जाम समाप्त करवाया। जिसके बाद आवाजाही बहाल हुआ। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के द्वारा थानाध्यक्ष को एक मांग पत्र भी सौपा गया। इस दौरान पुलिस बल के साथ एएसआई अर्जुन पाल, आगरू बाबू चनका मौजूद रहे।

भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र शर्मा, सदानंद सादा, बिजली सिंह, उमेश पासवान, रामदेव पासवान, विजय पासवान, आदित्य आनंद, राजेश सादा, शिवकुमार सादा, कुमोद कुमार, नीरज कुमार, राणा, सुमित, अजय, सोनू, कुंदन, ऋषि, गोलू, रितेश, कौशल, तारानंद, शिवेन, विनोद पप्पू, रविन्द्र, रंजीत, अभिषेक, जितेंद्र सहित अन्य काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!