शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर डीपीओ एमडीएम को किया गया सम्मानित
सुपौल से धर्मेंद्र धीरज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी. एम. पोषण योजना, सुपौल मो.महताब रहमानी को शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मिली जानकारी अनुसार सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एमडीएम डीपीओ सह बीईओ किशनपुर मो.महताब रहमानी के द्वारा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम की शुरुआत भी की गई है। इसके सार्थक उद्देश्य के लिए उनके द्वारा एक यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है। जिससे जुड़कर पठन पाठन करने वाले बच्चे लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सुपौल जिले के माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साइंस पार्क का निर्माण कार्य कराने में भी साइंस पार्क के नोडल के रूप में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री रहमानी ने बताया कि साइंस पार्क का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार का विकास करना है। यह एक व्यापक परियोजना है , जो छात्रों को पारंपरिक कक्षा के बाहर विज्ञान की दुनिया को सीखने और समझने की सुविधा प्रदान करता है। साइंस पार्क छात्र/ छात्राओं के लिए स्कूल स्तर पर प्रयोग और शोध करने के लिए वातावरण भी तैयार करता है। जहां दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र/छात्राएं उच्च विद्यालयों में बने साइंस पार्क का भ्रमण कर विज्ञान के प्रति रुचि विकसित कर सकते हैं और उनमें वैज्ञानिक सोच का भी विकास होगा। इसी के तहत श्री रहमानी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी के द्वारा प्रस्सति-पत्र से सम्मानित किया गया।