हैदराबाद से दो माह पूर्व गायब किशोरी सरायरंजन से बरामद
पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर गायब किशोरी को पंजाब से रायपुर बुजुर्ग बुलाया गया,जिसे मंगलवार की दोपहर हैदराबाद की पुलिस उसे लेकर वापस लौट गई
सरायरंजन : सरायरंजन थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर हैदराबाद से दो माह पूर्व एक गायब किशोरी को थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग से बरामद कर लिया। बरामद किशोरी को हैदराबाद की पुलिस के हवाले कर दिया गया। हैदराबाद की पुलिस बरामद की गई लड़की को लेकर मंगलवार की दोपहर वापस लौट गई । इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंदेरघाट, हैदराबाद में मो. इश्तियाक आलम नाम के एक अधेड़ व्यक्ति विगत कई वर्षों से रहकर दर्जी का काम कर रहे हैं। वह मूलतः बिहार प्रांत के खगड़िया जिला के रहने वाले हैं।
इधर,उनकी नाबालिग पुत्री स्नेहा खातून (17) प्रेम प्रसंग में सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग निवासी एक युवक के साथ 26 मई 2024 को फरार हो गई। पुत्री के अचानक गायब हो जाने को लेकर उसके पिता ने चंदेरघाट थाने में एक गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को शक की सूई सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक दर्जन लोगों की ओर घूमी,जो वहां रहकर कोई ना कोई धंधा कर रहे थे। इसी सिलसिले में जब हैदराबाद की पुलिस सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पहुंची तो उसे पता चला कि एक युवक के साथ वह विगत दो माह से पंजाब में रह रही है। फिर पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर गायब किशोरी को पंजाब से रायपुर बुजुर्ग बुलाया गया,जिसे मंगलवार की दोपहर हैदराबाद की पुलिस उसे लेकर वापस लौट गई। हैदराबाद पुलिस की टीम में हैदराबाद स्थित चंदेरघाट के थानाध्यक्ष गूगूलोथू शिवाजी,हेड कांस्टेबल टी .प्रताप रेड्डी एवं कांस्टेबल बेलंगती प्रियंका शामिल थे।