E-News Bihar

Latest Online Breaking News

शुभम की सफलता से गाँव में हर्ष

सहायक वैज्ञानिक शुभम अपना आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम को मानते हैं

कटिहार (मल्हरिया ): कटिहार जिले में मल्हरिया गांव के संतोष कुमार एवं प्रेमलता देवी के छोटे पुत्र शुभम कुमार रॉय ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में सहायक वैज्ञानिक का पद हासिल किया है,उन्होंने पूरे देश में 82वां स्थान प्राप्त किया है और उनकी सफलता से पूरे गांव में हर्ष एवं उल्लास का माहौल छाया हुआ है। वो अपना श्रेय अपने माता पिता भाई नाना दादी और अपने दोस्तो को देते हैं।शुभम बचपन से ही वैज्ञानिक बनना चाहते थे और उन्हें अपना आदर्श एपीजे अब्दुल कलाम को बनाया था।उन्होंने रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर कटिहार से दसवीं किया और मुजफ्फरपुर से पॉलिटेक्निक और पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई बेहद कुशल पूर्वक किया। शुभम बताते हैं की उनकी मजबूत इरादे और परिजनों का उनपे विश्वास ने उन्हे आज इस प्रतिष्ठित पद पे पहुचाया हैl

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!