प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई भावपूर्ण विदाई

सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के स्थानांतरण पर भावपूर्ण विदाई दी गई । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि डॉ. विजय कुमार चिकित्सकों के साथ सभी तरह की परेशानियों में रहकर स्नेहपूर्ण वातावरण में कार्य किया। उनके द्वारा किए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं डॉ. विजय कुमार ने कहा कि वे यहां काफी साल गुजारे हैं ।अच्छे और बुरे दिन भी उन्होंने देखा,किंतु वे कभी भी अपने कर्तव्य से विचलित नहीं हुए । नव पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सूरज कुमार ने कहा कि पूर्व प्रभारी ने जिस तरह यहां के लोगों की सेवा की है,उनसे प्रेरणा लेकर वे भी सब लोगों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।समारोह को सरायरंजन नगर पंचायत की अध्यक्ष पूजा कुमारी, प्रखंड उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, डॉ. पंकज कुमार, राकेश रोशन, राजेश पासवान,रेणु कुमारी, मीना कुमारी, महामाया कुमारी ने संबोधित किया ।समारोह की अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अंजनी नंदन, अमित कुमार सिन्हा, डॉ.अरुण कुमार गिरि,आदित्य कुमार गिरि, दिवाकर कुमार सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।