कम लागत में लाभदायक है बकरी पालन का काम
समस्तीपुर: यूनियन बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान समस्तीपुर में बकरी पालन पर 10 दिवसीय निशुल्क सफल प्रशिक्षण के उपरांत बृहस्पतिवार को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. इस अवसर पर निदेशक श्री प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को खेती के अलावे कम लागत पर नियमित आय के लिए बकरी पालन लाभकारी होगा. इसका पालन पोषण सरल और सस्ता है. यह एक प्रकार के किसानों का एटीएम है,जिसमें किसानों को लगातार आय की प्राप्ति होती रहती है.
इस अवसर पर बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से बताया गया साथ ही साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार रूप से बताया गया.इस अवसर पर फैकेल्टी श्रवण कुमार झा ने किसानों के आय दुगना करने के तरीके बताएं.
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से इस काम के लिए 50% अनुदान एवं प्रखंड स्तर पर निशुल्क टीकाकरण तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है.मौके पर 32 प्रतिभागी के अलावे कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा आदि उपस्थित थे.