अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्रों ने लिया स्टार्टअप महाकुंभ दिल्ली में हिस्सा
सरायरंजन, संस : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित स्टार्ट अप महाकुंभ में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रगति मैदान में किया गया था।इस महाकुंभ में, छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत एवं टीपीओ इंचार्ज तथा स्टार्ट अप सेल के हेड प्रो. तनमय ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में प्रो .राकेश भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल ब्रांच के 20 बेच के छात्र अंशु कुमार मिश्रा ने अपनी स्टार्ट उप आइडिया को प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी कंपनी पीकेडी एरिना को इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी स्टार्ट उप के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे उनकी कंपनी आज के इस युग में कम कीमत पे बच्चों को किताब, स्टेस्नरी तथा स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने छोटे स्तर से इस आइडिया को शुरू किया था और अपनी मेहनत तथा अपनो के सहयोग से आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। संस्थान के हर विद्यार्थी स्टार्टअप के माध्यम से समाज मे अपना योगदान दे और विकसित भारत की तरफ भारत वर्ष को अग्रसर करे, ऐसा विश्वास संस्थान के प्राचार्य डॉ .तुगनायत ने व्यक्त किया ।