महिलाएं जितनी सजग होंगी देश उतना ही विकसित होगा
सरायरंजन में महिला जागरण अभियान की शुरुआत
सरायरंजन 13/03/2024 महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए आज सरायरंजन के झखड़ा ग्राम में महिला जागरण अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं की एक सभा आयोजित की गई.प्रख्यात समाजसेविका और महिलाओं के अधिकारों को लेकर पटना में निरंतर संघर्षरत रहने वाली एवं महिला उद्यमियों के लिए आदर्श अमृता झा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है. आज समाज के विभिन्न तबके की महिलाएं इसमें लाभान्वित भी हो रही है किंतु आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच जाकर उन्हें सरकार से मिल रही अनेकों अधिकारों की जानकारी प्रदान करने की. इसीलिए आज से महिला जागरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस मुहिम से महिलाओं को और अधिक जोड़ने का आह्वान करते हुए अमृता झा ने कहा कि महिलाएं जितनी सजग होंगी परिवार, समाज, राज्य और देश उतना ही विकसित होगा.
इस अवसर पर जनता दल युग की राजनैतिक सलाहकार अप्सरा मिश्र ने कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब आधी आबादी को उनका वाजिब हक देने के लिए पंचायत में आरक्षण, नौकरी में आरक्षण, शिक्षा एवं उद्योग में प्राथमिकता देकर देश के सामने नजीर पेश किया. महिला जागरण अभियान की शुरुआत करते हुए इसके अध्यक्ष के रूप में नूतन देवी को नियुक्त किया गया. वहीं इसमें सदस्य के तौर पर ललिता देवी, रिंकी देवी, गुंजन देवी, दुर्गा देवी जूली देवी मीरा देवी ,श्यामा देवी ,बुधिया देवी ,लक्ष्मी देवी ,आभा देवी उपस्थित रही.इस अवसर पर समस्तीपुर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार,रजनीकांत चौधरी भी मौजूद थे.