E-News Bihar

Latest Online Breaking News

डीआरसीसी के मैनेजर द्वारा मारपीट के खिलाफ काला बिल्ला लगाया

नालंदा : डीआरसीसी मोतिहारी के प्रभारी प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा छुट्टी लेने को लेकर कल शाम में सिंगल विंडो ऑपरेटर के साथ मारपीट की गई। प्रभारी प्रबंधक के इस कार्य से पूरे बिहार के सिंगल विंडो ऑपरेटर और मल्टीपरपस असिस्टेंट बेहद नाराज हैं और दो दिनों तक काला पट्टी लगाकर कार्य करने का फैसला किया है। डीआरसीसी नालंदा में भी सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर और मल्टीपरपस असिस्टेंट काला बिल्ला लगाकर काउंटर पर कार्य करते देखे गए।

जिला अध्यक्ष गीतांजलि सिन्हा ने बताया कि मोतिहारी की घटना अत्यंत ही अशोभनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। छुट्टी मांगने को लेकर प्रबंधक द्वारा ऑपरेटर के साथ अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट किया गया। इसके विरोध में दो कार्य दिवस में काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया प्रभारी संजय विद्यार्थी ने बताया कि प्रभारी प्रबंधक स्वयं भी संविदा पर ही कार्य करते हैं और हम लोग भी संविदा पर ही कार्य करते हैं लेकिन वे लोग अपने को सरकारी आदमी समझते हैं और हम लोगों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करते हैं। वहाँ के भाइयों द्वारा बताया जाता है कि वे हमेशा एससी-एसटी एक्ट में फंसा देने की धमकी भी देते हैं.ऐसा हाल बिहार के सभी डीआरसीसी में उत्पन्न है। सीनियर को मानसिकता में बदलाव लाना होगा। उन्हें समझना होगा कि हम लोग भी उनके ही सहयोगी हैं। हमलोग हर काम को निष्ठा से करते हैं। एक तो अपने जिला से काफ़ी दूर कार्यरत हैं और कार्यालय में भी मानसिक उत्पीड़न कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि हमलोग काला बिल्ला लगाकर इसलिए विरोध दर्ज कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति अन्य डीआरसीसी में नही हो।
इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार राम, श्वेता कुमारी, राज किशोर कुमार, मोहम्मद अब्दुल्ला जमील, धर्मेंद्र कुमार, राजन कुमार, सरिता कुमारी, सिंपी कुमारी, अंशु कुमारी, राधेश्याम गुप्ता, राजू कुमार, प्रशांत कुमार, चंद्रकांत कुमार, अनिल जोशी, जयशंकर, बुद्धदेव कुमार एवं अंजीत कुमार भी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!