E-News Bihar

Latest Online Breaking News

प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर होंगी – समीर साँई

समस्तीपुर। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सह प्रमाण-पत्र वितरण समारोह क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई की  अध्यक्षता में की गई। क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई  ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर होगी।

संस्थान के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी अपना स्वरोजगार स्थापित करें और अपनी आय को बढ़ाएं।एफएलसीसी मृत्युंजय किशोर ठाकुर एवं फैकेल्टी श्रवण कुमार झा ने उद्यमिता का विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में हसनपुर, गोपालपुर, रहीमपुर रुदौली, बेलसंडी तारा एवं शिवनाथपुर सहित अन्य जगहों की 34 महिलाएं भाग ली थी। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को क्षेत्र प्रमुख समीर कुमार सांई , एलडीएम श्री  पी.के. सिंह एवं संस्थान के निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर डोमन स्किल ट्रेनर गायत्री देवी, कार्यालय सहायक अलका शर्मा समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!