एस.आर.जे.एम.सी.एच बना सरायरंजन की नयी पहचान
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2024/01/IMG-20240121-WA0046-1-1024x529.jpg)
श्रीराम जानकी मेडिकल
कॉलेज एवं अस्पताल समस्तीपुर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात : नीतीश
मुख्यमंत्री ने किया श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण
सरायरंजन, 21/01/2023 : स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार में आज एक नया अध्याय जुड़ गया।श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रूप में सरायरंजन एवं समस्तीपुर वासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात मिली है। आप लोग यहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभ उठावें। यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नरघोघी में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उदघाटन के अवसर पररविवार को कही। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले में इस तरह के अत्यधिक मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता वर्षों से महसूस की जा रही थी। आज यहां की जनता की चिरप्रशिक्षित मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है। अभी बहुत कुछ और देंगे ।वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा के आधुनिक साज– सज्जा से युक्त मेडिकल कॉलेज का आज उद्घाटन हुआ है इसके लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है । वे सभी बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण से विकास कार्यों में जनता से सहयोग की अपील की।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा प्रदत स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मॉडलर ऑपरेशन थिएटर, जांच घर, फार्मेसी,जनरल बेड, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर की । मौके पर वित्त, वाणिज्य एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता ,राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामनाथ ठाकुर, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार, मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधान पार्षद डॉक्टर तरुण कुमार, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेघ देवी, जिला राजद अध्यक्ष रोमा भारती, जनता दल यू के राजनीतिक सलाहकार अप्सरा मिश्र, जनता दल यू के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ रणधीर कुमार मिश्र,स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, एमडी दिनेश कुमार, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह , एसपी विनय तिवारी, सिविल सर्जन संजय चौधरी, प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिंह, अधीक्षक डॉ.अलका झा, एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडे सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
समस्तीपुर व सरायरंजन में विकास का हुआ शुरू हुआ दूसरा नया अध्याय- विजय
सरायरंजन, संस : राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने श्रीराम जानकी मेडिकल एवं अस्पताल के उद्घाटन के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से विकास का दूसरा अध्याय शुरू हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में मिली अत्याधुनिक सुविधाओं को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से हर तबके के लोगों को बहुत ही सहुलियत होगी । कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्तीपुर एवं सरायरंजन से बहुत ही अधिक लगाव है। मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार में हो रहे विकास की चर्चा देश ही नहीं,विदेशों भी हो रही है।आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि समस्तीपुर के सरायरंजन में मेडिकल कालेज के रूप में इतनी बड़ी सौगात मिली है। इसके लिए सरायरंजन की जनता को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
विकास का साक्षी है समस्तीपुर का मेडिकल कॉलेज :शिक्षा मंत्री
सरायरंजन: शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज यहां अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हो रहा है। समस्तीपुर जिला आज विकास के उत्कर्ष पर पहुंच गया है,जिसका साक्षी है यह मेडिकल कॉलेज। मैं मानता हूं कि समस्तीपुर जिला बिहार के मानचित्र पर एक विकसित जिला के रूप में उभर कर सामने आया है। मैं मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर संपूर्ण जिलावासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
एसआरजेएमसीएच में 24 डॉक्टर, 22 जीएनएम, 20 परिचारिका की नियुक्ति की गयी है।
उधर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उदघाटन को लेकर नरघोघी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पूरे नरघोघी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी। दरभंगा डीआईजी बाबूराम एवं समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी स्वंय सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे थे.।वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह उदघाटन समारोह की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम की गई थी। इस दौरान जगह-जगह पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती देखी गई। वहीं कार्यक्रम स्थल पर जाने से पूर्व मशीन के माध्यम से सुरक्षा को देखते हुए लोगों की सुरक्षा कर्मी द्वारा जांच की गई।
सीएम का हुआ स्वागत
सीएम नीतीश कुमार को नित्यानंद राय ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। साथ में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, अनिल सिंह बाबा, रोमा भारती, मंत्री आलोक मेहता, दुर्गेश राय, अश्वमेघ देवी, विधायक अख्तरु इस्लाम शाहीन,अप्सरा मिश्र आदि ने फूल एवं बुके देकर स्वागत किया।
सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरणों की हुई व्यवस्था
श्रीराम जानकी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, समस्तीपुर का निर्माण सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में 25.61 एकड़ भूखंड पर 591.77 करोड रूपये की लागत पर स्वीकृत है। इस परियोजना के अंतर्गत मुख्यतः तीन प्रकार के भवनों तथा शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन का प्रावधान किया गया है। साथ हीं सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति की गई है।
प्रतिवर्ष 100 छात्रों का होगा नामांकन
शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य प्रतिवर्ष 100 नामांकन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के मानक के अनुसार प्रावधान किया गया है, जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, लेक्चर थिएटर, केन्द्रीय पुस्तकालय, परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान है।
इस चिकित्सा महाविद्यालय में 500 बेड की व्यवस्था
इस परियोजना हेतु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ 500 बेड के अस्पताल का निर्माण किया गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारियों के इलाज हेतु आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अस्पताल में ओ०पी०डी०, लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलोजी जाँच की सुविधा है। अस्पताल में आधुनिक लॉण्ड्री, रसोईघर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सी०एस०एस०डी०, टी०एस०एस०यू० एवं मेडिकल गैस पाईपलाइन प्रणाली की व्यवस्था की गयी है।
मरीज के परिजन को ठहरने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था
आवासीय भवन के अंतर्गत प्राचार्य आवास, अधीक्षक आवास, चिकित्सक आवास, रेजिडेन्ट चिकित्सक छात्रावास, छात्र छात्रावास, छात्रा छात्रावास, नर्स छात्रावास, टाईप II, III, IV एवं टाईप VI आवासीय भवन * का प्रावधान किया गया है। साथ हीं मरीजों के परिजन * हेतु धर्मशाला का भी प्रावधान किया गया है।
बिल्डिंग की क्या है खासियत
बिल्डिंग का निर्माण आधुनिक तरीके से किया गया है। इसमें ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण, भूकंपरोधी संरचना, बिल्डिंग मैनेजमेन्ट सिस्टम, सोलर लाईट एवं सोलर वाटर हिटर का प्रावधान, सिवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का प्रावधान, वातानुकूलित कॉलेज एवं अस्पताल भवन, रिक्रियेशन सेंटर, भवन निर्माण का कुल क्षेत्रफल – 14,44,838 वर्गफीट, रेन वाटर हारवेस्टिग, नेट जीरो डिस्चार्ज कैम्पस आदि सुविधा उपलब्ध है।
आवासीय भवनों का नाम व प्रावधान
छात्र छात्रावास 320 बेड, छात्रा छात्रावास 160 बेड, इन्टर्न हॉस्टल100 बेड, रेसिडेंट डॉक्टर हॉस्टल 75 यूनिट, नर्सस हॉस्टल100 बेड, टाईप ॥ आवास 24 यूनिट, टाईप ।।।आवास 24 यूनिट, टाईप-IV आवास 24 यूनिट, सकाय के लिए स्टूडियो अपार्टमेन्ट 48 यूनिट, प्राचार्य एवं अधीक्षक आवास 2 यूनिट, रोगियों के परिजन के लिए धर्मशाला 100 बेड का व्यवस्था किया गया है।
ओपीडी में प्रथम दिन 35 मरीजों का हुआ इलाज
सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी में स्थापित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उद्घाटन के पश्चात रविवार को कल 35 मरीजों ने अपना इलाज कराया। सभी मरीजों को इलाज के उपरांत निशुल्क दवा भी दी गई। इलाज से पूर्व सभी मरीजों को से पांच-पांच रुपए का पंजीयन शुल्क लिया गया। अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों में मुजफ्फरपुर के निवासी अंश कुमार, अहमदपुर के गोपाल कुमार, नरघोघी के खीरू राम, गंगसारा के कपिल पंडित, चकवा के सुजीत कुमार, किशनपुर युसूफ की मीना देवी, परोरिया के विपिन पोद्दार, चकवा के विनय कुमार, इसी गांव के नंदन कुमार, बरबट्टा के मोहम्मद जावेद, जोगी स्थान के मनोज कुमार आदि के नाम शामिल हैं।