सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई विदाई
समस्तीपुर से कुमोद प्रसाद गिरि की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड संसाधन केंद्र में विगत 31 अक्टूबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीपीओ (स्थापना) नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सुमन कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। उन्होंने शिक्षक और कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर कुशलता के साथ कार्य किया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार राय ने कहा की एक अधिकारी के रूप में वे हमेशा सहयोग और सुझाव देते रहे । शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहे।उनके कार्यकाल को भुलाया नहीं जा सकता। शिक्षक सौरभ कुमार ने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज एक अच्छे अधिकारी विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं, जिन्होंने अपने सेवा काल में बेहतर का कार्यक्षमता का परिचय दिया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने सेवानिवृत होने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षा पदाधिकारी ने कहा उनकी सेवा आज समाप्त हो गई है। सेवाकाल का यह अंतिम दिन सदा उनके स्मरण में रहेगा। उन्होंने विभागीय कार्य में सहयोग के लिए सभी अधिकारी,कर्मी और शिक्षकों को धन्यवाद दिया।
इसके पूर्व सेवानिवृत होने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक एवं कर्मियों ने चादर, माला, पाग एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले प्रखंड के एक दर्जन शिक्षक– शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया ।समारोह की अध्यक्षता अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार ठाकुर ने की। संचालन अभिराम झा ने किया।स्वागत भाषण राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक अखिलेश ठाकुर ने प्रस्तुत किया। मौके पर बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी, प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, उप प्रमुख संजीव कुमार ठाकुर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षा संघ के जिला महासचिव कुमार गौरव, रवींद्र कुमार ठाकुर , सरोज कुमार झा, नवीन कुमार, सुभाष कुमार राय, सुनील कुमार झा, राजेश कुमार दत्त, कमलेश कुमार राय,अशोक साह ,फैसल आलम, फिरदौस आलम, मनोज कुमार राम ,रमन कुमार लाल दास ,रीना कुमारी,अमिता कुमारी, बिट्टू कुमारी सहित सैकड़ो शिक्षक –शिक्षिकाएं मौजूद रहे।