E-News Bihar

Latest Online Breaking News

विश्व कप 2023 में भारत की एक और शाही जीत

दिनांक: 5 नवम्बर

कोलकाता के इडेन गार्डन में भारत ने विश्व कप के अपने आठवें मैच में दक्षिण अफ्रीका को न केवल 243 रनों से हराया बल्कि महज 83 रन पर आउट कर अपना दबदबा कायम रखा. भारत ने इससे पहले श्रीलंका को भी 100 के अंदर समेट दिया था. आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर अपने आत्मविश्वास को दर्शाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जो बैकफुट पर धकेला उससे वह ऊबर नहीं पाया.

वहीं आज के बर्थडे ब्यॉय विराट कोहली ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए न केवल एक तरफ से खुटा गारे रखा बल्कि अपना 49 वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी किया तथा भारत की जीत का मजबूत बुनियाद रख दिया. श्रेयस अय्यर ने 77 रन की एक और उपयोगी पारी खेली. सुर्य कुमार और जडेजा ने भी ताबड़तोड़ उपयोगी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 326 तक पहुंचा दिया.

इस विश्व कप में अपने बैटिंग से सबको परेशान करने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के समक्ष घुटना टेक दिया. जडेजा के पाँच, समी के 2,कुलदीप के 2 और शिराज के एक विकेट के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 83 रन पर समेट दिया. भारत इस विश्व कप में अविजित रहते हुए लगातार आठवीं जीत हासिल कर लिया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!