27 महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
समस्तीपुर 31/05/2023: यूनियन आरसेटी समस्तीपुर में 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण में 27 महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया. इस मोके पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर के उप क्षेत्र प्रमुख श्री अंजनी कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.उन्होंने बताया कि जो ब्यूटी पार्लर को व्यवसायिक रूप में आगे बढ़ना चाहते हैंं उन्हें बैंकों द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा . आरसेटी निदेशक श्री अशोक कुमार ने सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया.
मौके पर एफएलसीसी श्री मृत्युंजय किशोर ठाकुर एवं फैकल्टी श्रवण कुमार झा ने उद्यमिता का विकास कर सफल उद्यमी बनने के बारे मे जानकारी दी.
मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय, मैनेजर श्री नरेन्द्र नाथ , कार्यालय सहायक अलका शर्मा ,डोमेन स्किल ट्रेनर गायित्री देवी, समेत प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे.