E-News Bihar

Latest Online Breaking News

इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक महात्मा सुशील का २१वाँ महानिर्वाण दिवस २३-२४ अप्रैल को

गुरुधाम समेत तीन स्थानों पर होंगे कार्यक्रम, दुनिया भर से हज़ारों की संख्या में जुटेंगे इस्सयोगी

पटना, १९ अप्रैल । सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना-पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्त्तक और अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक, ब्रह्मलीन सदगुरु महात्मा सुशील कुमार जी का दो दिवसीय २१वाँ महानिर्वाण महोत्सव आगामी २३-२४ अप्रैल को मनाया जाएगा। २३ अप्रैल को पूर्वाहन ११ बजे, ‘गुरुधाम’ कंकड़बाग में, संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्म-निष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया जी की दिव्य उपस्थिति में दीप-प्रज्वलन से आरंभ होनेवाला दो दिवसीय इस महोत्सव के कार्यक्रम, गोलारोड स्थित एम एस एम बी भवन और राजलक्ष्मी फार्महाउस परिसर में भी अलग-अलग समय में आयोजित होंगे।
यह जानकारी देते हुए, संस्था के संयुक्त सचिव डा अनिल सुलभ ने बताया है कि महोत्सव में २१ घंटे की अखण्ड सामूहिक-साधना और अखण्ड संकीर्तन भी संपन्न होंगे। एम एस एम बी भवन गोला रोड में संध्या ६-३० बजे से दूसरे खण्ड के उत्सव का आरंभ होगा, जिसमें अमेरिका से पधारे, संस्था के उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पूज्य बड़े भैय्या श्रीश्री संजय कुमार की उपस्थिति भी होगी। २४ अप्रैल को प्रातः साढ़े पाँच बजे गुरुधाम की चारो ओर सड़क पर कीर्तन-परिक्रमा के साथ जगत-कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। प्रातः सवा ९ बजे अखण्ड-साधना और संकीर्तन की समाप्ति के पश्चात साढ़े दस बजे से हवन-यज्ञ होगा।
महोत्सव का मुख्य समारोह २४ अप्रैल को अपराह्न १-३० बजे से गोला रोड स्थित राजलक्ष्मी फ़ार्महाउस परिसर में संपन्न होगा, जिसमें माताजी के आशीर्वचन, बड़े भैया का संबोधन और इस्सयोगियों के उद्गार होंगे। इस अवसर पर, विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली इस्सयोगियों को ‘महात्मा सुशील कुमार माँ विजया प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
समारोह में संस्था के सचिव कुमार सहाय वर्मा, संयुक्त सचिव संगीता झा, छोटे भैया संदीप गुप्ता, ई उमेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद साहू, नीना दूबे गुप्ता, अनंत कुमार साहू, डा जेठानंद बैंकानी, शिवम् झा, डा द्राशनिका पटेल, डा मनोज राज समेत, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नेपाल, ओमान आदि देशों के साथ दुनिया भर से पाँच हज़ार से अधिक इस्सयोगी भाग लेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!