मैट्रिक टॉपर बने शेखपुरा के युम्मान अशरफ़
![](https://enewsbihar.in/honodig/uploads/2020/10/feturedimagee.jpg)
पटना 31 मार्च 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लगातार पांचवीं बार देश में सबसे पहले परिणाम प्रकाशित कर माध्यमिक परीक्षा में परचम लहरा दिया है. शेखपुरा के मोहम्मद युम्मान अशरफ ने 97 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 2 प्रतिशत अधिक 81.4 प्रतिशत छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की. सभी सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शुभकामना प्रदान किया.