E-News Bihar

Latest Online Breaking News

बेमिशाल मोरंग देश बन रहा है ब्रांड

समस्तीपुर: बिहार के व्यवसायिक पटल पर सफलता की कहानी तो बहुत है मगर प्रेरणा की काफी कम। ऐसी ही एक कहानी है अमरदीप कुमार (ग्राम – रामपुर समथु, थाना – उजियारपुर ) की। मेहनत, काबिलियत और सफलता का अगर उदाहरण खोजना हो तो इनके जीवनगाथा को जान भर लीजिए ।

एक अत्यंत साधारण परिवार में जन्मे अमरदीप ने जीवन के कठिन संघर्षों को बचपन में ही भांप लिया और संघर्ष की छाती पर चढ़कर सफलता की बुनियाद रखी । अच्छी शिक्षा और ब्लू कॉलर नौकरी पाने के बाद इन्होंने अपने गांव की समस्याओं को अपना लिया और हर घर में एक रोजगार देने का प्रण किया । इसी क्रम में पीएमईजीपी , जिला प्रशासन और स्थानीय बैंकर्स की मदद से उन्होंने अगरबत्ती फैक्टरी की स्थापना अपने गांव में किया , जिसका नाम इन्होंने मोरंग देश रखा । मोरंग देश के माध्यम से इन्होंने 50 से ज्यादा महिलाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा और तकरीबन 100 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया । इनका सपना है कि दुनिया भर के प्रवासी बिहारी वापस अपने राज्य आए और यहां रोजगार स्थापित करके यहां से बाहर जाने वाले बिहारियों को घर पर वैसे ही रोजगार प्रदान करे । बिहार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत Let’s Inspire Bihar के माध्यम से श्री विकास वैभव (IPS) ने अमरदीप और इनकी टीम को महिलाओं के रोज़गार उत्थान के क्षेत्र में काम करने के लिए पटना में 24.03.2023 को सम्मानित किया । अमरदीप अपनी सफलता का श्रेय श्री योगेन्द्र सिंह (जिलाधिकारी समस्तीपुर) को देते है जिन्होंने इनका उत्साहवर्धन किया ग्रामीण क्षेत्र में काम करने के लिए । साथ ही श्री जयंत विष्णु (DDM, NABARD) ,Mr. P. K Singh(LDM, Samastipur)एवं श्री अभिनव प्रकाश (Manager, Union Bank) के प्रति भी आभार व्यक्त करते है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!