E-News Bihar

Latest Online Breaking News

किसानों के आँखो में खुशी एवं सम्मान के लिए आयोजित किया जाता है बागवानी महोत्सव -डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार


(दिनांक 25.02.2023)
सचिव, कृषि विभाग, बिहार डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा आज कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा वीर कुँवर सिंह पार्क, पटना में आयोजित (25-26 फरवरी) बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार ने कहा कि किसानों के आँखो में खुशी एवं सम्मान देने के उद्देश्य से बागवानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस तरह के आयोजन से किसान एक दुसरे से खेती तथा बीज की उपयोग में जानकारी प्राप्त करते है तथा अपने अनुभव साझा करते है। उद्यान निदेशालय द्वारा आम एवं मखाना महोत्सव के बाद बागवानी महोत्सव-प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया है।
श्री कुमार ने कहा कि बागवानी के क्षेत्र में बिहार एक अग्रणी राज्य है। यहाँ के किसानों ने इस मिथक को तोड़ा है, वैसे बागवानी फसल जो कि पारम्परिक रूप से बिहार में नहीं होते थे, आज किसान न केवल वैसे बागवानी फसलों को लगा रहे है बल्कि दूसरे किसानों को प्रेरित भी कर रहें है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 14 वर्गो के विभिन्न 138 शाखाओं के तहत आॅनलाईन पंजीकरण के आधार पर प्रदर्श आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें राज्य के 38 जिलों से कुल 7837 प्रदर्श के साथ 1216 किसान भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव में कृषि विभाग, असम सरकार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् – केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ, केन्द्रीय औषधीय एवं सगंधीय पौधा संस्थान, लखनऊ भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के सेन्टर आॅफ एक्सेलेंस, चण्डी, नालन्दा एवं देसरी, वैशाली, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, पटना, वेजफेड, पटना, जीविका, बिहार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर, खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अलावे राज्य के 38 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी अपने उत्पाद के साथ भाग ले रहे हैं। उद्यान एवं उससे संबंधित कुल 50 स्टाॅल भी महोत्सव में लगाया गया है। साथ ही, बागवानी महोत्सव में बिहार में ळप् ज्ंहहमक उत्पादों के ठतंदकपदह हेतु विभिन्न स्टाॅल लगाये गये है। इस महोत्सव में स्टाॅल के माध्यम से भाग लेने हेतु देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में सामान्य रूप से उत्पादित फल, फूल, सब्जी के अलावे पाॅली हाउस में उत्पादित सब्जी, (शिमला मिर्च, चेरी टमाटर, सीड्लेस खीरा) यूरोपियन सब्जी (ब्रोक्ली, रेड कैवेज), मशरूम, मखाना, विशिष्ट फल (स्ट्राबेरी, डेªगन फ्रूट, रसभरी मकोई) घर की बनी फल एवं सब्जी प्रसंस्कृत साम्रगी, शहद एवं पान को भी प्रमुखता देते हुए बागवानी महोत्सव में सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गो के विभिन्न शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की जायेगी एवं प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया जायेगा। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में प्रमाण-पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5,000 रूपये, 4,000 रूपये एवं 3,000 रूपये पारितोषिक के रूप में दिया जायेगा तथा एक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को मो॰ 10,000 रूपये के विशिष्ट पुरस्कार से भी नवाजा जायेगा, तथा उन्हें सर्वश्रेष्ठ बागवान कहा जायेगा।
इस कार्यक्रम में विशेष सचिव, कृषि विभाग श्री विजय कुमार, उद्यान निदेशक श्री नन्द किशोर, संयुक्त सचिव, कृषि विभाग श्री संजय सिंह, संयुक्त निदेशक, उद्यान श्री राधा रमण, उप निदेशक, उद्यान डाॅ॰ राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिकगण सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में राज्य के सभी जिलों से आये किसान और आगन्तुक मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!