सच्चे समाजवादी नेता थे रामानंद झा
–कुमोद प्रसाद गिरि
समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरायरंजन प्रखंड के झगड़ा गांव में स्थित दिवंगत समाजवादी नेता रामानंद झा के प्रतिमा स्थल पर 23 जनवरी को उनके 17 में पुण्यतिथि मनाई गई । समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा प्रत्याशी रंजीत निर्गुणी ने कहा कि दिवंगत समाजवादी नेता रामानंद झा एक कर्मठ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी थे। वे आजीवन लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे। उनके निधन के बाद क्षेत्र में समाजवादी आंदोलन कमजोर पड़ गया है। उनके अधूरे सपने को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं अन्य वक्ताओं ने दिवंगत नेता के संपूर्ण जीवन चरित्र पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि आज की नई तिथि एवं युवा नेताओं को उनके आदर्शों से सीख लेने की जरूरत है। समारोह की अध्यक्षता राम विनोद चौधरी ने की।धन्यवाद ज्ञापन दिवंगत नेता के पुत्र धर्मेंद्र कुमार झा उर्फ किशोरी झा ने किया। मौके पर रामसागर सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार ईश्वर, शिव कुमार झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरेश झा, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार झा, सुनील कुमार ईश्वर, प्रो. विनोद बाजपेयी मोहन झा ,भोला सिंह, उपेंद्र महतो समेत दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे।