रामायण से किया है खिलवाड़ तो जल्द जायेगा तिहार: भाजपा नेता
दिल्ली/पटना/समस्तीपुर:भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ राम किशोर चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस राज्य का शिक्षा मंत्री ही अनपढ़ व नालायक हो तो विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में उपस्थित सम्मानित लोग एवम उपस्थित छात्र छात्राएं का अध्ययन कैसा रहेगा।यह सोचनीय व गंभीर मामला है। बिहार को हाशिए पर धकेल रहे शिक्षा मंत्री को चाहिए तुरंत पद से इस्तीफा दे या राजद इस्तीफा ले।उन्होंने आगे कहा कि तुलसी दास हो या वाल्मीकि जी, रामायण को सभी जाति धर्म के मानने वाले लोग सम्मान करते हैं।
इस तरह की अनर्गल बातें कर सस्ती लोकप्रियता में आने की क्या जरूरत थी।इसलिए अविलंब इस्तीफा देकर लोगो से माफी मांगे।अन्यथा इसकी आवाज देश के अंतिम न्यायालय तक उठाएंगे।