बिहार संग्रहालय में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

पटना 8/10/2022 बिहार संग्रहालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का 7 अक्टूबर को आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पथ प्रदर्शकों (गाइडों) को प्रशिक्षित करना था।कार्यशाला का उदघाटन महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कार्यशाला का उदघाटन करते हुए बिहार संग्रहालय के निर्माण से संबंधित परिकल्पना से लेकर बिहार संग्रहालय को धरातल पर अवतरित होने तक की विस्तृत जानकारी दी।।उनके द्वारा बिहार संग्रहालय के चौमुखी विकास एवं उसकी महत्ता के बारे में जन जन तक पहुंचाने हेतु मार्गदर्शन किया गया।
गौरतलब है कि बिहार संग्रहालय में आगंतुकों की सुविधा के लिए गाइडों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि बिहार संग्रहालय में प्रदर्शित विभिन्न प्रकार के पुरावशेषों/प्रदेशों की महत्ता के विषय में दर्शकों को समुचित जानकारी दिया जा सके। नवनियुक्त सभी पथ प्रदर्शकों को संग्रहालय से संबंधित आवश्यक जानकारियां एवं समुचित प्रशिक्षण का कार्य डॉ सुनील कुमार झा उपनिदेशक की देखरेख में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्य में विशेष रुप से डॉ सुनील कुमार झा उप निदेशक, सुश्री मौमिता घोष संग्रहाध्यक्ष, डॉ रणधीर सिंह राजपूत,संग्रहाध्यक्ष,नन्द गोपाल कुमार,संग्रहाध्यक्ष,डॉ रवि शंकर गुप्ता, संग्रहालीय सहायक,डॉ शंकर जय किशन,संग्रहालीय सहायक एवं श्रीमती स्वाति कुमारी सिंह, आगंतुक समन्वयक सेवाएं के द्वारा प्रदान किया गया।