पटना में गंगा से गोली लगे मिले दो शव
बिहटा में फायरिंग के शिकार लोगों का शव होने की आशंका
PATNA : खबर राजधानी पटना से है, जहां NIT घाट पर गंगा से दो शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। दोनों शवों के शरीर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि दोनों शव बिहटा में गोलीबारी के शिकार हुए लोगों की हो सकती है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को एनआईटी घाट के पास गंगा में दो शवों को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दोनों शवों के सीने पर गोली लगने के निशान मौजूद हैं। दोनों शव घाट पर स्टीमर के लिए बनाए गए तार में फंसे हुए थे। फिलहाल दोनों शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा। पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शव किन लोगों का है।
बता दें कि बीते 28 सितंबर की देर रात बिहटा के अमनाबाद घाट पर अवैध बालू उठाव को लेकर सिपाही गुट और फौजी गुट के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की बात सामने आई थी। पुलिस के डर से ग्रामीणों ने चार शवों को गायब कर दिया था जबकि एक शख्स की मौत आरा में इलाज के दौरान हो गई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि एनआईटी घाट से मिले दो शव उन लोगों के हो सकते हैं जिनकी बिहटा में गोली मारकर हत्या की गई थी।
छापेमारी करने गई पुलिस पर हुआ हमला पटना
एक बार फिर फायरिंग से बिहटा क्षेत्र जिसके बाद पुलिस ने फरार अपराधियों की घर से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है अपना पीठ थपथपा रही है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, पांच जिंदा करतूत नकद बरामद किया है.थर्रा गया है. इस बार बिहटा में छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला हुआ है. पुलिस दो पक्षों में गोलीबारी मामले में आरोपियों के ठिकानों पर रेड करने गई थी इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी अपराधी फरार हो गए.
ठिकानों पर भी छापामारी की गई
इस मामले में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहटा थाना अन्तर्गत अमनाबाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर अमनाबाद में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान चिन्हित दोनों गुटों के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापामारी की गई. अमनाबाद में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना सहायक पुलिस अधीक्षक दानापुर, थानाध्यक्ष बिहटा के साथ पुलिस बल के नेतृत्व में बालू माफिया श्री राय के घर पर छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान श्री राय उसके दो पुत्र प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चचेरे भाई गोपाल राय उनके सहयोगियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की भागने में सफल रहे.
एक देशी कट्टा पांच जिंदा कारतूस नकद राशी भी बरामद
पुलिस को श्री राय के घर से एक देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस नकद राशी भी बरामद की गई. जिसके साथ ही पुलिस ने श्री राय के पत्नी लक्ष्मीणीया देवी, उनकी दो पुतोहु विनीता देवी मुन्नी कुमारी को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके उपरांत पुलिस के द्वारा अमनाबाद क्षेत्र उनके कई ठिकानों पर भी छापामारी की गई. अमनाबाद में 30 पुलिस बल 02 पुलिस पदाधिकारी को कैंप कराया गया है अन्य थानों के सहयोग से निरंतर कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है.