E-News Bihar

Latest Online Breaking News

माफियाओं ने हत्या कर बालूघाट में ही पोकलेन मशीन से दफन किया मृत शरीर

पटना से श्यामनंदन सिंह

अवैध बालू खनन पर रोक लगे,सख्त व पारदर्शी खनन कानून बने–संदीप सौरभ

बिहटा के अमनाबाद बालूघाट गोलीकांड घटनास्थल का भाकपा-माले विधायकों व नेताओं का दौरा

अवैध बालू खनन के चलते कटाव ग्रस्त महादलित परिवारों और किसानों को तत्काल मुआवजा दे सरकार –गोपाल रविदास

पटना जिला के बिहटा प्रखंड के अमनाबाद बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच कल हुई भीषण गोलीबारी के उपरांत शुक्रवार को भाकपा-माले की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।इसमें पालीगंज विधायक संदीप सौरभ और फुलवारीशरीफ विधायक गोपाल रविदास के अलावा बिहटा प्रखंड सचिव सुरेंद्र यादव,मनेर के प्रखंड सचिव सुधीर कुमार समेत माले के अन्य नेता कार्यकर्ता शामिल थे। बाद में माननीय खनन मंत्री रामानंद यादव भी वहाँ पहुँचे।

किसानों की रैयती जमीन भी अवैध बालू खनन द्वारा नष्ट कर रहे हैं

अमनाबाद बालू घाट पर मौजूद ग्रामीणों से जांच दल ने बातचीत की। लंबे समय से बालू माफियाओं द्वारा सोन नदी के बीच स्थित भूखंड पर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। माफियाओं द्वारा बिहार सरकार द्वारा 103 महादलित परिवारों को दी गई 2-2 एकड़ जमीन को कटाई से खत्म कर दिया गया। इसके बाद अब किसानों की रैयती जमीन को भी अवैध बालू खनन द्वारा नष्ट कर रहे हैं।

सरकार की लचर नीतियां और खनन विभाग तथा पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही बालू माफियाओं के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में कल कई राउंड फायरिंग हुई। ग्रामीणों के अनुसार इस गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की जान गई है, लेकिन सरकार द्वारा मृतकों की संख्या कम करके बताई जा रही है। इतना ही नहीं ग्रामीण किसानों का यह भी कहना है कि अवैध बालू खनन कर उनकी जमीन नष्ट किये जाने के संबंध में जब किसानों द्वारा इसकी शिकायत पटना ग्रामीण एसपी को दी गई तब उनका जवाब था कि तुम लोग भी उसी में जाकर मरो-खपो।

मृत शरीर को परिवार को सौंपा जाए

घटनास्थल के मुआयना के बाद माले जांच दल ने मृतकों के परिजनों से मिलने नागाटोला गोरिया स्थान और भूधर टोला ब्यापुर पहुंचे। नागा टोला के शत्रुघन यादव उम्र 55 साल तथा भूधर टोला के लालदेव राय उम्र 45 साल की मौत की खबर अखबारों के माध्यम से परिजनों को पता चला। दोनों के परिजनों की एक ही मांग है कि उनके मृत शरीर को परिवार को सौंपा जाए। उनका कहना है कि बालू माफियाओं ने हत्या करने के बाद बालूघाट में ही पोकलेन मशीन से दफन कर दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!