प्रशांत किशोर ने हाजीपुर में की जन सुराज अभियान पर चर्चा, चेहरा कलां, राजा पाकर और जंदाहा में प्रखंड समिति के गठन पर बैठक
2 Sep 2022
वैशाली जिले से जन सुराज अभियान की शुरुआत करने के बाद प्रशांत किशोर दूसरी बार आज वैशाली के हाजीपुर पहुंचे। हाजीपुर के एक स्थानीय होटल में प्रशांत किशोर ने जन सुराज की सोच से प्रभावित वैशाली के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की। इस बैठक में चेहरा कलां, राजा पाकर और जंदाहा प्रखंड के अलावा वैशाली के विभिन्न प्रखंड से आए लोग शामिल हुए। प्रशांत किशोर के साथ इन प्रखंडों से आए लोगों ने जन सुराज अभियान के प्रखंड समिति के गठन पर गहन चर्चा की और आने वाले दिनों में वैशाली के सभी प्रखंडों में लोकतांत्रिक तरीके से जन सुराज अभियान समिति के गठन का निर्णय लिया।
*बिहार में जल्द ही हर प्रखंड में जन सुराज समिति का गठन*
प्रशांत किशोर ने वैशाली जिले से आए सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिकों का अभिवादन किया और जन सुराज की सोच पर अपनी बात रखी। प्रशांत किशोर ने कहा, “जन सुराज अभियान समिति के गठन की प्रक्रिया बिहार के लगभग 50 प्रखंडों में पूरी हो चुकी है। सीवान के जीरादेई और वैशाली के जंदाहा प्रखंड में समिति की घोषणा हो चुकी है और आने वाले दिनों में एक-एक कर सभी समितियों की घोषणा की जाएगी। समिति के गठन में पूरे तौर पर लोकतांत्रिक तरीके का पालन किया जा रहा है। समाज जिसके नाम की अनुशंसा कर रहा है वही लोग समिति के सदस्य बन रहे हैं और उन्हीं लोगों के बीच सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों का चयन हो रहा है।”