जनता दल यू में वापसी पर विजय चौधरी ने किया स्वागत

पटना 12/08/2022 भाजपा नेता,अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में भासपा प्रत्याशी रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ राम किशोर चौधरी ने आज भाजपा को छोड़ जनता दल यूनाइटेड में पुनर्वापसी की.अपने आवास पर सरायरंजन के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने माला पहनाकर उन्हें जनता दल यू की सदस्यता दिलाई. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि डॉ.रामकिशोर चौधरी सिर्फ राजनीति में ही सक्रिय नहीं हैं बल्कि दर्जनों शिक्षण संस्थानों को चलाने वाले डॉ.रामकिशोर चौधरी एक शिक्षा विद भी हैं. उनके जदयू परिवार में पुनर्वापसी से पार्टी सरायरंजन ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर पर भी मजबूत होगा.
इस अवसर पर जनता दल यू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ रणधीर कुमार मिश्र, विधायक अजय चौधरी, विधायक रिंकू सिंह, विधायक रणविजय साहू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.