बिहार में नीतीशे कुमार है

फ़ाइल फोटो
दिनांक 9 अगस्त 2022
साथ भाजपा की हो या राजद-कांग्रेस की सरकार रहेगी नीतीशे कुमार की. बिहार में सियासी घटनाक्रम ने एक बार फिर से नया करबट ले लिया है. नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया है. राजभवन जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया और नई सरकार के लिए दाबा भी पेश कर दिया है.
नई सरकार का फार्मूला क्या होगा यह आने वाले कुछ समय में पता चल जाएगा. किन्तु इतना तय हो गया कि बिहार में अब भी नीतीश का जलवा कायम है.