E-News Bihar

Latest Online Breaking News

आरसेटी समस्तीपुर में महिला उद्यमियों का प्रशिक्षण संपन्न

समस्तीपुर 22/4/2022

सबल महिला सशक्त महिला,मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट टू के तहत चल रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला उद्योग के
केन्द्र समस्तीपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि 1000000 की यह धनराशि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।उन्होंने कहा कि हर हाल में पहली किस्त हासिल करने के बाद 30 दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के पश्चात ही अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा।

आरसेटी के निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से महिलाएं समस्तीपुर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए आर्थिक विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण है, यह पूरे राज्य के लिए शुभ संकेत है।

मंच संचालन करते हुए महिला उद्यमी अप्सरा ने कहा कि महिलाएं कोमल है,कमजोर नहीं।उन्हें आज किसी भी क्षेत्र में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।वहीं गीतांजलि ने कहा कि सरकार के सपनों को महिलाएं अंतिम मुकाम तक पहुंचाएगी।

 

इस अवसर पर धीरज कुमार,कुंदन कुमार राय सहित प्रशिक्षणार्थी सईदा खातून,भावना अग्रवाल,आरती कुमारी,कोमल कुमारी,रोशनी कुमारी,मंजू बाला, मेघा मिती,चांदनी राय,पूनम,खुशबू निकिता, एवं अंकिता सहित 56 प्रशिक्षणार्थी ने भी अपने विचार रखे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!