मिथक तोड़ने को बेताब महिला उद्यमी
पुरुषों के आधिपत्य वाले ऑटो गैरेज, आई टी जैसे उद्योग को भी चलाएंगी महिला उद्यमी
समस्तीपुर 21/04/2014
बिहार बदल रहा है. क्रांति चुपके से हो रही है. समस्तीपुर जिला भी उसमें सहभागी बन रहा है. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का असर जिला में दिखने लगा है. जिला उद्योग केंद्र समस्तीपुर के माध्यम से राज्य स्तर पर लॉटरी द्वारा चयनित महिला उद्यमी का प्रशिक्षण अंतिम पायदान पर है. जिला में 164 महिला उद्यमियों का चयन हुआ था जिसमें से बृहस्पतिवार को पांचवें बैच का 15 दिनों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ. यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला उद्यमियों का आत्मविश्वास शिखर छूने को बेताब दिखा. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि महिलाएं उद्योग एवं व्यवसाय प्रबंधन में आगे आ रही हैं जो परंपरागत रूप से पुरूष आधिपत्य में चलता रहा है.
महिलाएं अब ब्यूटी पार्लर, रेडिमेड गारमेंट्स जैसे कार्यों से इतर मोटर गैरेज, स्टील फर्नीचर,आई टी सेक्टर में भी बढ़-चढ़कर हाथ आजमाने को तत्पर हैं.ओटो गैरेज लगाने वाली पटोरी की नेहा कहती हैं कि कुशल प्रबन्धन के जरिये हर काम आसान हो जाता है. वहीं बोचहा की सुकृति सुहासिनी कहती हैं कि आने वाले दिनों में है समस्तीपुर बेकरी उद्योग में अग्रणी भूमिका निभाएगा.आई टी सेक्टर से जुड़ी रूबी बताती है कि महिलाओं के लिए आज कुछ भी नामुमकिन नहीं है.वहीं रेडिमेड गारमेंट्स उद्योग को अपना व्यवसाय बनाने वाली कृष्णा कुमारी कहती हैं कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता, हम महिलाएं इसे बखूबी समझ चुके हैं.वे कहती हैं कि छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी.
मौके पर आर सेटी के निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि महिलाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण है. निश्चित रूप से जिला के आर्थिक विकास में इनकी भूमिका अग्रणी होगी. समस्तीपुर के जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहनी एवं सुजीत कुमार कामत ने कहा कि जिस तरह से समस्तीपुर में उद्योगों का विस्तार हो रहा है उसमें ये महिला उद्यमी और गति प्रदान करेंगी.आने वाले दिनों में यह जिला के लिये मील का पत्थर सिद्ध होगा.
इस अवसर पर फैकल्टी उमानाथ झा, डॉ आर के मिश्र, डॉ कुन्दन कुमार राय, धीरज कुमार,एम के ठाकुर ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर पुष्पांजलि कुमारी, आरती कुमारी,अलका वर्मा, रेनू कुमारी,राशि मिश्रा,दीपा सिन्हा, कौशल्या कुमारी सहित 35 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थी.