अनुपम ने मैट्रिक में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रौशन

आंगनवाड़ी सेविका की पुत्री अनुपम ने मैट्रिक में 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम
रौशन
आईएस बन करना चाहती है देश की सेवा
सुपौल से धर्मेन्द्र कुमार धीरज का रिपोर्ट
सुपौल: जिले से किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत स्थित परसा निवासी आंगनबाड़ी सेविका की पुत्री ने मैट्रिक में 93.6% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। परसा गांव निवासी आंगनवाड़ी सेविका अंजू कुमारी की पुत्री अनुपम कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 93.6% अंक प्राप्त कर प्रखंड के साथ साथ जिले का भी नाम रौशन किया है। इस सम्बंध में छात्रा अनुपम कुमारी ने बताया कि मैं सहरसा में फुआ के घर रहकर जिला गर्ल्स हाई स्कूल सहरसा से मैट्रिक की परीक्षा पास की हूं। जहां मुझे मैट्रिक में 468 अंक प्राप्त हुआ है। इस सफलता का श्रेय अनुपम अपने माता, पिता, दादा, दादी एवं गुरुजन को देती है। बताया कि मेरा लक्ष्य आइ.एस. बनकर देश का सेवा करना है। मां अंजू कुमारी ने कहा कि मुझे अपनी पुत्री पर गर्व है जो इसने 93.6% अंक प्राप्त कर हम लोगों का सर फख्र से ऊंचा किया है। बताते चले कि अनुपम के पिता ब्रजेश कुमार उर्फ बैजू पूर्व मुखिया, दादी सावित्री देवी वर्तमान मुखिया एवं दादा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। वहीं अभुआर पंचायत के भटोत्तर निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज मंडल के पुत्र अभिनंदन कुमार ने भी मैट्रिक परीक्षा में 413 अंक प्राप्त कर पंचायत का नाम रौशन किया। जहां अभिनंदन ने बताया कि मैं आगे की पढ़ाई कर देश सेवा करना चाहता हूं।