E-News Bihar

Latest Online Breaking News

दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल

भगवतपुर निवासी विकास कुमार राय को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 

सरायरंजन 29/3/2022 : थाना क्षेत्र के सरायरंजन–बसढिया मुख्य पथ पर झखड़ा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी विकास कुमार राय (18) एवं श्रवण सहनी (23) एक ही बाइक पर सवार होकर दलसिंहसराय की ओर से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच झखड़ा गांव के समीप उसकी बाइक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे उजियारपुर थाने के रामनगर निवासी बाइक सवार विपिन पासवान (22) से हो गई। नतीजतन तीनों युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को को जब्त कर लिया। साथ ही तीनों घायलों को इलाज के लिए सरायरंजन सीएचसी में भर्ती करा दिया। इनमें थाना क्षेत्र के भगवतपुर निवासी विकास कुमार राय को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!