आकर्षण का केंद्र बना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का स्टॉल
समस्तीपुर : 22-03-2022
समस्तीपुर के पटेल मैदान में आज बिहार दिवस के अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का स्टॉल लगाया गया, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।अधिकांश लोगों ने जन आरोग्य योजना से जुड़े इस स्टॉल का मुआयना किया तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य से संबंधित कार्ड बनाने की जानकारी हासिल की।स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों ने आगंतुकों को लीफलेट एवं पर्ची के माध्यम से विभिन्न जानकारियां साझा की।
समस्तीपुर जिला के जिलाधिकारी श्री योगेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने भी इस स्टॉल का मुआयना किया। साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया कि आम जनों को अधिक से अधिक लाभ इसका किस तरह से प्राप्त हो।स्टॉल पर जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन माला,जिला समन्वयक यूटीआई मैक्सिमाइज यू राजीव कुमार,यूटीआई ऑपरेटर कृष्ण कुमार झा एवं कृष्ण कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।