सचमुच अग्रणी बैंक की भूमिका में नज़र आया समस्तीपुर का यूनियन बैंक
समस्तीपुर 22/3 /2022
विभिन्न बैंकों के द्वारा आज 10 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि की ऋण स्वीकृति दी गई.
बिहार दिवस के मौके पर समस्तीपुर के पटेल मैदान में आज जिला प्रशासन के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पटेल मैदान में दर्जनों विभागों का स्टॉल लगाया गया जिसमें विभिन्न बैंकों की ओर से जिले की अग्रणी बैंक यूनियन बैंक का भी एक स्टॉल लगाया गया. स्टॉल का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर किया जबकि जिला पदाधिकारी का स्वागत अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री पी के सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया. इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री धर्मेंद्र राजोरिया ने अपने संदेश में कहा कि यूनियन बैंक ने समस्तीपुर के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है वह आगे भी अनवरत जारी रहेगा. अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री पी के सिंह ने कहा कि विभिन्न बैंकों के द्वारा आज 10 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि की ऋण स्वीकृति दी गई है.
वहीं यूनियन बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक श्री अशोक कुमार ने उनके संस्थान के माध्यम से जिले में चलायी जा रही विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया.स्टॉल निरीक्षण के दरम्यान जिला पदाधिकारी के साथ समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत भी उपस्थित थे.
मौके पर समस्तीपुर यूनियन बैंक ब्रांच के प्रबन्धक श्री अभिनव प्रकाश ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की.वहीं यूनियन बैंक के द्वारा बनाए गए चार तोरण द्वार भी आकर्षण का केंद्र रहा,जिस पर बैंक द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है. इस अवसर पर प्रबंधक विकास कुमार भी उपस्थित थे।